सूर्यकुमार का कप्तानी में सहज रवैया खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है: स्टेन

सूर्यकुमार का कप्तानी में सहज रवैया खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है: स्टेन

सूर्यकुमार का कप्तानी में सहज रवैया खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है: स्टेन
Modified Date: December 10, 2025 / 11:28 am IST
Published Date: December 10, 2025 11:28 am IST

कटक, 10 दिसंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका सहज रवैया खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है।

स्टेन ने जियोस्टार पर कहा, ‘‘जब आपको अपनी टीम का समर्थन मिल रहा होता है और आप अपने माहौल में सहज महसूस करते हैं, तो आप अपने खिलाड़ियों के साथ खुलकर बातचीत कर सकते हैं। आपको अपनी जगह या कप्तानी को लेकर कोई खतरा महसूस नहीं होता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप टीम को सर्वोपरि रखते हैं। जब आप यह कहते हैं किसी खिलाड़ी के लिए व्यक्तिगत रूप से सर्वश्रेष्ठ क्या है। टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ क्या है। हर कोई इसी तरह का कप्तान चाहता है, जो आत्मविश्वास से भरा हो, मिलनसार हो और व्यापक हित के लिए समायोजन करने को तैयार हो। चाहे यह सिर्फ एक मैच या श्रृंखला के लिए ही क्यों न हो, यह लचीलापन आपके खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को सामने लाता है।’’

 ⁠

स्टेन ने कहा, ‘‘‘इसलिए जब वह किसी से कहते हैं, आज तुम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं कर सकते, मुझे तुम्हारी जरूरत छठे नंबर पर है तो बल्लेबाज समझ जाता है क्योंकि कप्तान ने पहले भी उसका साथ दिया है। यह कप्तानी का बहुत अच्छा गुण है।’’

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में