सुशीला ने कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को दिलाई चांदी, विजय कुमार ने भी जीता ब्रॉन्ज
Sushila Devi gave medal to India in Commonwealth Games, Vijay Kumar also won bronze
नई दिल्ली। सुशीला देवी और विजय कुमार यादव ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को जूडो में मेडल दिलाया हैं। सोमवार को सुशीला देवी ने 48 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। भारत की जुडोका सुशीला देवी को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की मिकेला व्हाइटबूई से शिकस्त मिली। वहीं, विजय ने पुरुषों के 60 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडन अपने नाम किया। उन्होंने साइप्रस के पेट्रोस क्राइस्टोडोलिडेस को इप्पोन से अंक जुटाकर मात दी।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



