सुतारिया ने भल्ला को हराकर अखिल भारतीय स्नूकर ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई

सुतारिया ने भल्ला को हराकर अखिल भारतीय स्नूकर ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई

सुतारिया ने भल्ला को हराकर अखिल भारतीय स्नूकर ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई
Modified Date: January 8, 2024 / 08:16 pm IST
Published Date: January 8, 2024 8:16 pm IST

मुंबई, आठ जनवरी (भाषा) मेहुल सुतारिया ने यहां ‘एनएससीआई बॉलकलाइन 3.0’ अखिल भारतीय स्नूकर ओपन के ‘बेस्ट-ऑफ-7-फ्रेम क्वालीफाइंग ड्रॉ’ के पहले दौर के मैच में गौतम भल्ला की दमदार चुनौती से पार पाते हुए 4-3 से जीत दर्ज की।

  सुतारिया ने सोमवार को यहां निर्णायक फ्रेम में शानदार खेल दिखाते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। उन्होंने इस रोमांचक मुकाबले को 40-31, 31-53, 37-59, 49-36, 56-42, 41-53, 62-16 से जीता।

अनुभवी चिराग रामकृष्णन ने जय पटेल को 4-1 (62-35, 57-34, 61-21, 57-64, 93-38) से हराया।

 ⁠

पहले दौर के एक अन्य मैच में विशाल गेहानी ने ऋषभ शाह को 4-0 (75-65, 66-39, 60-41, 72-42) से करारी शिकस्त दी।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में