स्वियातेक का सामना पहले दौर में केनिन से, अंतिम आठ में भिड़ सकते हैं जोकोविच और सिटसिपास

स्वियातेक का सामना पहले दौर में केनिन से, अंतिम आठ में भिड़ सकते हैं जोकोविच और सिटसिपास

स्वियातेक का सामना पहले दौर में केनिन से, अंतिम आठ में भिड़ सकते हैं जोकोविच और सिटसिपास
Modified Date: January 11, 2024 / 01:03 pm IST
Published Date: January 11, 2024 1:03 pm IST

मेलबर्न, 11 जनवरी ( एपी ) शीर्ष रैंकिंग वाली इगा स्वियातेक को आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में 2020 की चैम्पियन सोफिया केनिन से खेलना है और दूसरे दौर में 2016 की चैम्पियन एंजेलिक कर्बर या डेनियेले कोलिंस से टक्कर हो सकती है ।

गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच को तीसरे दौर में एंटी मर्रे और क्वार्टर फाइनल में सातवीं रैंकिंग वाले स्टेफानोस सिटसिपास से खेलना पड़ सकता है ।

टूर्नामेंट के ड्रॉ बृहस्पतिवार को निकाले गए जिसमें पूर्व चैम्पियन नाओमी ओसाका का सामना पहले दौर में 16वीं रैंकिंग वाली कैरोलिन गार्शिया से होगा । अमेरिकी ओपन चैम्पियन कोको गॉ भी इसी ड्रॉ में है ।

 ⁠

तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन कर्बर का सामना कोलिंस से होगा जिसने 2022 में यहां स्वियातेक को सेमीफाइनल में हराया था । गत चैम्पियन एरिना सबालेंका का सामना पहले दौर में एक क्वालीफायर से होगा ।

क्वार्टर फाइनल में तीसरी रैंकिंग वाली एलेना रिबाकिना की टक्कर पांचवीं रैंकिंग वाली जेसिका पेगुला से हो सकती है । वहीं पुरूष वर्ग में दूसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लोस अलकाराज का सामना छठी रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव से हो सकता है ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में