टी20 की तरह क्रिकेट में क्रांति ला सकता है टी10- ब्रावो

टी20 की तरह क्रिकेट में क्रांति ला सकता है टी10- ब्रावो

टी20 की तरह क्रिकेट में क्रांति ला सकता है टी10- ब्रावो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: January 9, 2021 8:57 am IST

अबुधाबी, 9 जनवरी (भाषा ) वेस्टइंडीज के हरफनमौला ड्वेन ब्रावो का मानना है कि टी10 क्रिकेट में वही क्रांति ला सकता है जो 15 साल पहले टी20 प्रारूप लेकर आया था । ब्रावो यहां अबुधाबी टी10 लीग की तैयारी में जुटे हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ टी10 रोमांचक टूर्नामेंट है और यह वैसी ही प्रतिस्पर्धा है जैसी कुछ साल पहले टी20 थी । पूरी दुनिया में टी20 को इसी तरह प्रशंसकों ने हाथों हाथ लिया था ।’’

पढ़ें- घर से निकलिए, घूमिए, किसानों से मिलिए.. कांग्रेस ने रमन के ट्वीट पर किया पलटवार

ब्रावो ने कहा ,‘‘ टी10 भी ऐसा ही कुछ कर सकता है । इससे खिलाड़ियों का कैरियर लंबा हो सकता है । एक गेंदबाज के तौर पर मैं इसे चुनौती के रूप में लेता हूं क्योंकि यह गेंदबाजों के अनुकूल प्रारूप नहीं है और इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का सामना करना है ।’’

 ⁠

पढ़ें- धर्म स्वातंत्र्य कानून बनने के बाद लव जिहाद का …

पिछले सत्र में ब्रावो के शानदार प्रदर्शन से मराठा अरेबियंस ने खिताब जीता था । अब वह दिल्ली बुल्स के लिये खेलेंगे । इन दिनों त्रिनिदाद और टोबैगो में घर पर अभ्यास कर रहे ब्रावो ने कहा कि इस प्रारूप में क्षेत्ररक्षण की काफी अहमियत है ।

पढ़ें- भारत के ‘प्रख्यात संस्थान’ दूसरे देशों में भी अपने कैंपस की 

उन्होंने कहा ,‘‘ यह काफी महत्वपूर्ण है । मैं हमेशा कहता हूं कि फील्डिंग में बचाया गया हर रन आपके लक्ष्य में एक रन कम करता है । एक ईकाई के रूप में अच्छा क्षेत्ररक्षण बेहद जरूरी है ।’’

 


लेखक के बारे में