ओमान और स्कॉटलैंड के बीच टी20 विश्व कप मैच का स्कोर

ओमान और स्कॉटलैंड के बीच टी20 विश्व कप मैच का स्कोर

ओमान और स्कॉटलैंड के बीच टी20 विश्व कप मैच का स्कोर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: October 21, 2021 9:42 pm IST

अल अमेरात, 21 अक्टूबर (भाषा) ओमान और स्कॉटलैंड के बीच गुरूवार को यहां खेले गये आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के पहले दौर के ग्रुप बी मुकाबले का स्कोर इस प्रकार रहा।

ओमान पारी :

आकिब इल्यास का मुनसे बो लीस्क 37

 ⁠

जतिंदर सिंह रन आउट 00

कश्यप प्रजापति का मुनसे बो शरीफ 03

मोहम्मद नदीम का बेरिंगटन बो वाट 25

जीशान मकसूद का मैकलियोड बो डेवी 34

संदीप गौड़ का ग्रीव्स बो शरीफ 05

नसीम खुशी का मैकलियोड बो लीस्क 02

सूरज कुमार का व्हील बो डेवी 04

फयाज बट का ग्रीव्स बो डेवी 07

बिलाल खान रन आउट 01

खावर अली नाबाद 00

अतिरिक्त : 04

कुल : 20 ओवर में सभी आउट : 122 रन

विकेट पतन : 1-1, 2-13, 3-51, 4-79, 5-93, 6-96, 7-105, 8-117, 9-118

गेंदबाजी :

ब्रैड व्हील 3-0-24-0

जोश डेवी 4-0-25-3

साफयान शरीफ 4-0-25-2

मार्क वाट 4-0-23-1

क्रिस ग्रीव्स 2-0-9-0

माइकल लीस्क 3-0-13-2

जारी भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में