टी20 विश्व कप के मैच भारत से श्रीलंका स्थानांतरित करवाएं, सरकारी सलाहकर आसिफ ने बीसीबी से कहा

टी20 विश्व कप के मैच भारत से श्रीलंका स्थानांतरित करवाएं, सरकारी सलाहकर आसिफ ने बीसीबी से कहा

टी20 विश्व कप के मैच भारत से श्रीलंका स्थानांतरित करवाएं, सरकारी सलाहकर आसिफ ने बीसीबी से कहा
Modified Date: January 4, 2026 / 10:52 am IST
Published Date: January 4, 2026 10:52 am IST

(कुशान सरकार)

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को उसके खेल मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि वह देश के टी20 विश्व कप के लीग मुकाबलों को भारत से श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग करे क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देशों पर मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद ‘खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं’ हैं।

शाहरुख खान के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर को बीसीसीआई के फरमान के बाद रिलीज कर दिया जिन्हें पिछले महीने अबुधाबी में हुई नीलामी में नौ करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा गया था।

 ⁠

बीसीबी अध्यक्ष और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने इस घटनाक्रम के बाद हुई आपात बोर्ड बैठक के बाद कोई भी सार्वजनिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

हालांकि सरकारी सलाहकार आसिफ नजरूल ने कहा कि उन्होंने बोर्ड को जय शाह की अगुवाई वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से बांग्लादेश के चार लीग मैच – तीन कोलकाता में और एक मुंबई में – श्रीलंका में स्थानांतरित करने के लिए कहने का निर्देश दिया है।

नजरूल ने अपने फेसबुक पेज पर बंगाली में लिखा, ‘‘खेल मंत्रालय के प्रभारी सलाहकार के तौर पर मैंने क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड को पूरे मामले को लिखित में देने और आईसीसी को समझाने का निर्देश दिया है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘बोर्ड को यह साफ करना होगा कि अगर कोई बांग्लादेशी क्रिकेटर अनुबंध में होने के बावजूद भारत में नहीं खेल सकता तो बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम विश्व कप खेलने के लिए भारत जाने में सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती।’’

नजरूल ने आगे लिखा, ‘‘मैंने बोर्ड को यह भी निर्देश दिया है कि वह औपचारिक रूप से अनुरोध करे कि बांग्लादेश के विश्व कप मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएं।’’

बांग्लादेश के लीग मैच वेस्टइंडीज (सात फरवरी), इटली (नौ फरवरी) और इंग्लैंड (14 फरवरी) के खिलाफ कोलकाता में और नेपाल (17 फरवरी) के खिलाफ मुंबई में है।

हालांकि बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने में सिर्फ एक महीना बचा है और ऐसे में यह बदलाव लगभग नामुमकिन है।

बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ‘‘आप किसी की मर्जी और सनक पर मैच का स्थल नहीं बदल सकते। यह व्यवस्था के हिसाब से एक बुरा सपना है। विपक्षी टीमों के बारे में सोचिए। उनके हवाई टिकट, होटल बुक हो चुके हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही सभी दिनों में तीन-तीन मैच हैं जिसका मतलब है कि एक मैच श्रीलंका में है। प्रसारणकर्मी भी हैं इसलिए यह कहना आसान है, करना मुश्किल होगा।’’

भारत का चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पहले ही एक समझौते के तहत अपने विश्व कप मैच श्रीलंका में खेल रहा है।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को हटाए जाने के बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों में तल्खी देखी जा सकती है। शेख हसीना पिछले साल अगस्त में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद भारत भाग आईं थीं।

उन्हें एक न्यायाधिकरण ने उनकी गैरमौजूदगी में मौत की सजा सुनाई थी। उन पर आरोप था कि उन्होंने आंदोलन के दौरान हुई एक घातक कार्रवाई में भूमिका निभाई थी जिसमें कई छात्र मारे गए थे।

हालांकि बीसीसीआई ने मुस्ताफिजुर को रिलीज करने का निर्देश देते हुए मौजूदा राजनीतिक स्थिति का सीधे तौर पर जिक्र नहीं किया लेकिन उसने कहा कि यह कदम आसपास हो रही घटनाओं की वजह से उठाया गया है।

शेख हसीना को हटाए जाने के बाद से हिंदुओं को हिंसक हमलों का निशाना बनाया जा रहा है।

नजरूल ने यह भी कहा कि उन्होंने बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सलाहकार से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि बांग्लादेश में आईपीएल का प्रसारण निलंबित कर दिया जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सूचना और प्रसारण सलाहकार से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश में आईपीएल का प्रसारण भी निलंबित कर दिया जाए।’’

नजरूल ने कहा, ‘‘हम किसी भी हालत में बांग्लादेशी क्रिकेट, क्रिकेटरों या बांग्लादेश का कोई अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुलामी के दिन खत्म हो गए हैं।’’

बीसीबी में इस बात पर थोड़ा अविश्वास है कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद हालात बदल गए हैं।

बीसीबी के सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘बीसीबी ने भारत के बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम इसलिए घोषित किया था क्योंकि सकारात्मकता का माहौल था लेकिन अब हमें भारतीय बोर्ड से आधिकारिक पुष्टि चाहिए कि मुस्ताफिजुर का अनुबंध क्यों रद्द किया गया।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘अब तक बीसीसीआई ने बीसीबी को आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया है। आधिकारिक बातचीत के बाद ही बीसीबी आगे की कार्रवाई तय करेगा।’’

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में