तमिल थलाइवाज ने गुजरात जाइंट्स को 40-27 से हराया
तमिल थलाइवाज ने गुजरात जाइंट्स को 40-27 से हराया
पुणे, छह दिसंबर (भाषा) मोईन शफागी के शानदार प्रदर्शन की मदद से तमिल थलाइवाज ने शुक्रवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में गुजरात जाइंट्स को 40-27 से हराकर बड़ी जीत दर्ज की।
यह मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा और तमिल थलाइवाज ने शुरू से लेकर आखिर तक दबदबा बनाए रखा। उसकी तरफ से शफागी ने 13 अंक बनाए जबकि सौरभ फगारे और हिमांशु ने सात-सात अंक का योगदान दिया।
गुजरात की टीम की तरफ से हिमांशु सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया और 11 अंक बनाए लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाए।
दोनों टीमों ने धीमी शुरुआत की लेकिन तमिल थलाइवाज ने पहले पांच मिनट में ही तीन अंकों की बढ़त बना ली। इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह मध्यांतर तक 19-8 से आगे था।
भाषा पंत आनन्द
आनन्द

Facebook



