तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धाज को 40-26 से हराया

तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धाज को 40-26 से हराया

तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धाज को 40-26 से हराया
Modified Date: November 26, 2024 / 10:12 pm IST
Published Date: November 26, 2024 10:12 pm IST

नोएडा, 26 नवंबर (भाषा) तमिल थलाइवाज ने मंगलवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में  यूपी योद्धाज को 40-26 हराकर तीन मैचों में पहली जीत दर्ज की।

इसके साथ थलाइवाज ने इस सत्र के पिछले मैच में यूपी योद्धाज से मिली हार का हिसाब भी चुका लिया।

थलाइवाज के लिए मोइन शफागी (आठ अंक), नरेंद्र (छह अंक), मसानामुत्थु (छह अंक) और डिफेंस में नितेश (तीन) ने अच्छा योगदान दिया जबकि यूपी के लिए गगन गौड़ा ( आठ अंक) और आशू (पांच अंक) ही प्रभावित कर सके।

 ⁠

तमिल थलाइवाज की यह 13 मैचों में पांचवीं जीत है तो वहीं यूपी योद्धाज को इतने ही मैचों में छठी बार हार का सामना करना पड़ा।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में