IPL 2024 : एडम जम्पा की जगह राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी जिताने में थी अहम भूमिका
IPL 2024: This strong player joined the Rajasthan Royals team in place of Adam Zampa, played an important role in winning the Ranji Trophy title.
Tanush Kotian included in Rajasthan Royals Team
Tanush Kotian included in Rajasthan Royals Team : नई दिल्ली। मुंबई को 42वां रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले तनुष कोटियान को आस्ट्रेलिया के एडम जम्पा के विकल्प के तौर पर शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि कोटियान को उनके बेसप्राइज 20 लाख रूपये में खरीदा गया है।
Tanush Kotian included in Rajasthan Royals Team : पिछले सत्र में जम्पा ने रॉयल्स के लिये छह मैचों में आठ विकेट लिये थे। उन्हें डेढ करोड़ रूपये पर टीम में बरकरार रखा गया लेकिन जून में होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर कार्यभार का हवाला देकर जम्पा ने आईपीएल से नाम वापिस ले लिया। आफ स्पिनर और निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज कोटियान ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिये उनकी शिकायत की गई। कोटियान ने शानदार वापसी की और इस रणजी सत्र में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे। उन्होंने 502 रन बनाने के साथ 29 विकेट लिये थे।
उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ नाबाद 120 और सेमीफाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ नाबाद 89 रन बनाये थे। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ नाबाद 120 और सेमीफाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ नाबाद 89 रन बनाये थे। झारखंड के मिंज मोटर साइकिल दुर्घटना में घायल होने के कारण बाहर हो गए थे। शरत 20 लाख रूपये की बेसप्राइज पर टीम से जुड़े।

Facebook



