Team India immersed in mourning

Team india के इस स्टार क्रिकेटर के पिता का निधन, काफी दिनों से चल रहे थे बीमार, साथी खिलाड़ी भी शोक में डूबे

Edited By: , February 23, 2023 / 12:33 PM IST

Team India immersed in mourning: ऑस्ट्रेलिया एक खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया शोक में डूब गई हैं। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता का निधन हो गया हैं। उनके पिता का नाम तिलक यादव था। वह 74 वर्ष के थे।

CAF जवान ने किया महिला से दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर लगातार बनाता रहा हवस का शिकार, फिर एक दिन…

Team India immersed in mourning: इस बारे में बताया गया की तिलक यादव लंबे वक़्त से बीमार चल रहे थे। एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। कुछ वक़्त से उनकी तबीयत और भी अधिक बिगड़ने लगी थी। उन्हें जीवन रक्षक उपकरणों के बीच रखा गया था, लेकिन आज उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके शव को मिलान चौक के खापरखेड़ा लाया जा रहा हैं। यहाँ अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

Sheopur news : CMO ने की बड़ी कार्रवाई, इस मामले में दोषी पाए जाने पर हेल्थ ऑफिसर सहित 3 नपाकर्मी को किया सस्पेंड 

Team India immersed in mourning: उमेश यादव के पिता के निधन से टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी में शोक में डूब गए हैं। टीम की तरफ से उनके दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उमेश यादव को भी ढांढस बनवाया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें