आर्मी कैप पहनकर मैदान में उतरी टीम इंडिया, शहीद जवानों के परिवार की मदद के लिए बीसीसीआई का फैसला

आर्मी कैप पहनकर मैदान में उतरी टीम इंडिया, शहीद जवानों के परिवार की मदद के लिए बीसीसीआई का फैसला

  •  
  • Publish Date - March 8, 2019 / 08:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

रांची। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम आर्मी कैप पहनकर खेल रही है। ये कैप महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सौंपी है। पुलवामा में शहीद जवानों का साहस और सम्मान करते हुए बीसीसीआई ने ये फैसला लिया है। और अब टीम इंडिया हर साल एक मैच आर्मी कैप पहनकर खेला करेगी।

ये भी पढ़ें:नीरव मोदी का बंगला जमींदोज, 100 से ज्यादा विस्फोटक का इस्तेमाल, 100 करोड़ थी 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे मुकाबले में टॉस के दौरान कोहली ने कहा कि भारतीय टीम इस मैच की फीस भी नेशनल डिफेंस फंड में डोनेट करेगी। इसके साथ ही उन्होंने
पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को याद किया और लोगों से उनके परिवारों की मदद की गुहार भी लगाई है।

ये भी पढ़ें:बीसीसीआई ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, धवन और भुवनेश्वर को बड़ा झटका

एमएस धोनी देश के सैनिकों से काफी प्यार करते हैं। एमएस धोनी ने अपने हाथों से टीम के खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ को टोपियां बांटी हैं। फिलहाल 5 मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है ऐसे में आज तीसरा मैच रांची में जीतकर टीम इंडिया धोनी को तोहफा देने की कोशिश करेगी।