Team india New Jersey Image: बदल गई टीम इंडिया की जर्सी!.. इंग्लैण्ड के दौरे पर खिलाड़ी नजर आएंगे इस नए अंदाज में, देखें नया किट..

भारत इंग्लैण्ड के साथ ओडीआई या टी-ट्वेंटी का मुकाबला नहीं खेलेगी। दोनों टीमों के बीच सिर्फ टेस्ट मुकाबले ही प्रस्तावित है। ऐसे में टीम में यह बदलाव इस सीरीज के बाद के श्रृंखला में दिखाई पड़ेगा।

Team india New Jersey Image: बदल गई टीम इंडिया की जर्सी!.. इंग्लैण्ड के दौरे पर खिलाड़ी नजर आएंगे इस नए अंदाज में, देखें नया किट..

Team india New Jersey for England Tour || Image- Circle of Cricket file

Modified Date: June 5, 2025 / 10:09 pm IST
Published Date: June 5, 2025 9:44 pm IST

Team india New Jersey for England Tour: मुंबई: आईपीएल का दौर खत्म हो चुका है और लीग की सबसे पसंदीदा टीम मानी जा रही आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यह खिताब पहली बार अपने नाम किया है। स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के लिए यह मौका बेहद खास था। उनकी अगुवाई में आरसीबी पहले भी तीन दफे आईपीएल के फ़ाइनल मुकाबले में जगह बना चुकी थे लेकिन हर बार उन्हें पराजय का मुँह देखना पड़ा था।

भारत में कितने कोविड के मामले?

Read More: अभिषेक बच्चन के स्वामित्व वाली ईटीपीएल 2026 तक स्थगित: रिपोर्ट

बहरहाल आईपीएल के ख़त्म होने के बाद अब टीम इण्डिया अपने नए चुनौतियों के लिए तैयार हो रही है। यह चुनौती होगी इंग्लैण्ड की। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 20 जून से खेला जाएगा। ये मैच लीड्स में होगा। ये जून का पहला और अकेला टेस्ट होगा, जो भारतीय टीम खेलेगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से शुरू होगा। ये मैच बर्मिंघम में होगा। सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई और चौथा 23 जुलाई से शुरू होगा। पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से शुरू होगा, जो चार अगस्त तक चलेगा। आज टीम इंडिया इंग्लैण्ड के लिए रवाना हो गई है। इससे पहले कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने एक प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। इस पीसी में दोनों टीम के नए ट्रेनिंग किट में नजर आये। डेनिम ब्लू में ऑरेंज कलर के कॉम्बिनेशन वाले इस नए ट्रेनिंग किट के सामने आने के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि अब टीम इंडिया आने वाले दिनों में नयी यूनिफॉर्म में नजर आये। हालाँकि भारत इंग्लैण्ड के साथ ओडीआई या टी-ट्वेंटी का मुकाबला नहीं खेलेगी। दोनों टीमों के बीच सिर्फ टेस्ट मुकाबले ही प्रस्तावित है। ऐसे में टीम में यह बदलाव इस सीरीज के बाद के श्रृंखला में दिखाई पड़ेगा।

 ⁠

Team india New Jersey for England Tour

यह है इंग्लैण्ड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह।

Read Also: इरानी और वावसोरी की इटली की जोड़ी बनी फ्रेंच ओपन की मिश्रित युगल चैंपियन

भारत के खिलाफ इंग्लैण्ड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप,जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown