टीम वर्ल्ड ने लावेर कप में पहले दोनों मैच जीते

टीम वर्ल्ड ने लावेर कप में पहले दोनों मैच जीते

टीम वर्ल्ड ने लावेर कप में पहले दोनों मैच जीते
Modified Date: September 23, 2023 / 11:27 am IST
Published Date: September 23, 2023 11:27 am IST

वैंकूवर, 23 सितंबर (एपी) बेन शेल्टन और फ्रांसिस्को सेरुंडोलो ने अपने-अपने मैच जीत कर टीम वर्ल्ड को लावेर कप अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता में टीम यूरोप पर 2-0 से बढ़त दिलाई।

शेल्टन ने आर्थर फिल्स को 7-6 (4), 6-1 से हराकर टीम वर्ल्ड को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद सेरुंडोलो ने एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना पर 6-3, 7-5 से जीत दर्ज कर टीम वर्ल्ड को 2-0 से आगे कर दिया।

शेल्टन ने अपनी पहली सर्विस पर 85 प्रतिशत अंक बनाए। उन्हें केवल दो बार पहले सेट में ब्रेक प्वाइंट का सामना करना पड़ा। यह पहला अवसर है जबकि टीम वर्ल्ड ने इस प्रतियोगिता में पहला मैच जीता।

 ⁠

सेरुंडोलो ने चार ऐस लगाए लेकिन उन्हें अपने यूरोपीय प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जूझना भी पड़ा।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में