तेलुगु योद्धाज अल्टीमेट खोखो में ओडिसा जगरनॉट्स से हारकर चौथे स्थान पर रहा
तेलुगु योद्धाज अल्टीमेट खोखो में ओडिसा जगरनॉट्स से हारकर चौथे स्थान पर रहा
कटक, 13 जनवरी (भाषा) तेलुगु योद्धाज शनिवार को यहां अल्टीमेट खोखो में गत चैम्पियन ओडिशा जगरनॉट्स से तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में 24-32 से हारकर चौथे स्थान पर रहा।
राहुल मंडल योद्धाज के लिए शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने छह अंक जुटाये। उनके बाद वैभव निप्पाने और अरूण गुंकी ने चार चार अंक हासिल किये।
युवा आदित्य गनपुले ने रक्षण करते हुए तीन ‘ड्रीम रन’ अंक जुटाये।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



