दस भारतीय अंडर-19 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे

दस भारतीय अंडर-19 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे

दस भारतीय अंडर-19 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे
Modified Date: August 8, 2025 / 09:51 pm IST
Published Date: August 8, 2025 9:51 pm IST

बैंकॉक, आठ अगस्त (भाषा) सात महिलाएं समेत दस भारतीय मुक्केबाज शुक्रवार को यहां अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज कर अंडर-19 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

महिला मुक्केबाजों में निशा (54 किग्रा), मुस्कान (57 किग्रा), विनी (60 किग्रा), निशा (65 किग्रा), आरती कुमारी (75 किग्रा), पारची टोकस (80+ किग्रा) के साथ-साथ पुरुषों की स्पर्धा में मौसम सुहाग (65 किग्रा), राहुल कुंडू (75 किग्रा) और हेमंत सांगवान (90 किग्रा) ने फाइनल का टिकट पक्का किया।

कृतिका (80 किग्रा) को बिना किसी मुकाबले के फाइनल में जगह मिली है।

 ⁠

भारत ने इस प्रतियोगिता में 40 मुक्केबाजों (प्रत्येक आयु वर्ग में 20) का एक मजबूत दल उतारा है। इसमें अनुभवी चैंपियनों और घरेलू सर्किट में प्रभावित करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है।

भारत ने अंडर-22 श्रेणी में भी 13 पदक पक्के कर लिए हैं, जिसमें पांच मुक्केबाज स्वर्ण के लिए चुनौती पेश करेंगे।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में