तेंदुलकर ने असम के जिला अस्पताल को ‘रेटिनल कैमरे’ दान दिए

तेंदुलकर ने असम के जिला अस्पताल को ‘रेटिनल कैमरे’ दान दिए

तेंदुलकर ने असम के जिला अस्पताल को ‘रेटिनल कैमरे’ दान दिए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: November 3, 2021 6:40 pm IST

मुंबई, तीन नवंबर (भाषा) महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर पूर्वोत्तर के लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने असम के करीमनगर जिले के माकुंदा क्रिश्चियन लेपरोसी एवं जनरल अस्पताल को ‘रेटिनल कैमरे’ (आंख के रेटिना की बीमारी की पहचान करने वाला उपकरण) दान दिए हैं।

पड़ोसी राज्यों त्रिपुरा और मिजोरम के गंभीर मरीज भी उपचार के लिए इस अस्पताल में आते हैं।

तेंदुलकर ने अपनी फाउंडेशन के जरिए रेटिनल कैमरे दान में देने की पेशकश की। इन कैमरों की मदद से ‘रेटिनोपैथी आफ प्री-मैच्योरिटी’ का पता करने में मदद मिलेगी। निर्धारित समय पूर्व पैदा हुए नवजात बच्चों में इस बीमारी से नेत्रहीनता हो सकती है लेकिन समय पर उपचार से इससे बचा जा सकता है।

 ⁠

इन कैमरों से समय पूर्व पैदा हुए लगभग 45 प्रतिशत बच्चों को फायदा होगा।

फिलहाल इस बीमारी का पता करने के लिए सबसे करीबी सुविधा गुवाहाटी में है जो करीमनगर से लगभग 360 किमी दूर है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में