गर्मी और उमस से बचने के लिये टेनिस मैच देर से शुरू होंगे

गर्मी और उमस से बचने के लिये टेनिस मैच देर से शुरू होंगे

  •  
  • Publish Date - July 28, 2021 / 07:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

तोक्यो, 28 जुलाई (एपी) तोक्यो ओलंपिक में टेनिस खिलाड़ियों को चिलचिलाती धूप और भयानक उमस का सामना करना पड़ रहा है जिस पर कई खिलाड़ियों ने टिप्पणियां भी की।

खिलाड़ियों को गर्मी और उमस से बचाने के लिये टेनिस के मैचों का समय अब बदल दिया गया है।

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने कहा कि मैच दोपहर तीन बजे शुरू होंगे जो सुबह 11 बजे शुरू हो रहे थे।

कई खिलाड़ी बुधवार को लू से जूझते दिखे।

दानिल मेदवेदेव भी फैबियो फोगनिनी के खिलाफ जीत के दौरान करीब बेहोश ही हो गये थे जबकि पाउला बाडोसा गर्मी के कारण माकेटा वोंद्रोयूसोवा के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच में रिटायर होने के बाद व्हीलचेयर पर कोर्ट से बाहर गयीं।

तापमान 88 डिग्री फारेनहाइट (31 डिग्री सेल्सियस) तक बढ़ गया है लेकिन ‘हीट इंडेक्स’ से यह 99 डिग्री फारेनहाइट (37 डिग्री सेल्सियस) महसूस होता है।

एपी नमिता मोना

मोना