थाईलैंड ओपन : सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य कोविड पॉजीटिव पाये गये

थाईलैंड ओपन : सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य कोविड पॉजीटिव पाये गये

थाईलैंड ओपन : सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य कोविड पॉजीटिव पाये गये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: January 13, 2021 1:49 pm IST

बैंकॉक, 13 जनवरी (भाषा) विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बुधवार को पुष्टि की कि जर्मनी और फ्रांस की टीमों के एक-एक सहयोगी स्टाफ को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है।

बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, ‘‘विश्व बैडमिंटन महासंघ पुष्टि करता है कि योनेक्स थाईलैंड ओपन में भाग ले रहे जर्मनी के एक कोच और फ्रांस की टीम से जुड़े एक सदस्य को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है। ’’

विश्व संस्था ने कहा कि इन दोनों का मंगलवार को किया गया दूसरा पीसीआर परीक्षण पॉजीटिव आया है।

 ⁠

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘वे आगे के परीक्षणों और जांच के लिये अस्पताल में हैं तथा उन्हें कम से कम 10 दिन तक अस्पताल में रहना होगा। ’’

महासंघ ने इसके साथ ही कहा कि मंगलवार को जिन खिलाड़ियों का परीक्षण किया गया उन सभी के नतीजे नेगेटिव आये हैं।

भाषा पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में