CSK Vs RCB 1st Match : IPL के 17वें सीजन की शुरुआत आज, आमने-सामने होंगे CSK और RCB, कैसी होगी पिच जानें यहां

CSK Vs RCB 1st Match : आज से IPL के 17वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर

CSK Vs RCB 1st Match : IPL के 17वें सीजन की शुरुआत आज, आमने-सामने होंगे CSK और RCB, कैसी होगी पिच जानें यहां

CSK Vs RCB 1st Match

Modified Date: March 22, 2024 / 01:55 pm IST
Published Date: March 22, 2024 1:55 pm IST

नई दिल्ली : CSK Vs RCB 1st Match : आज से IPL के 17वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक स्टेडियम में आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। लेकिन इस बार बहुत कुछ बदलने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार ना धोनी के हाथ में CSK की कमान है पर ना ही कोहली RCB के कप्तान है। इसके बाद भी क्रिकेट फैंस का मानना है कि, यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। चेपॉक में होने वाला ये मैच किसी जंग से कम ना होगा क्योंकि चेन्नई टीम घर पर अपने रिकॉर्ड को बरकार रखना चाहेगी वहीं बेंगलुरू 15 सालों से चले आ रहे वनवास को खत्म करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें :

नया इतिहास बनाने उतरेगी बेंगलुरु की टीम

CSK Vs RCB 1st Match :  बात करें चेपॉक में RCB के रिकॉर्ड की तो बेंगलुरु की टीम ने चेन्नई को उसके घरेलु मैदान में आखिरी बार 2008 में हराया था। इसके बाद से RCB आज तक चेन्नई को उसके घर में नहीं हरा सकी है। बेंगलुरू की मजबूत बल्लेबाजी यूनिट चेपॉक की पिच पर बिखरती हुई नजर आती है। कोहली, मैक्सवेल और डुप्लेसी जैसे बल्लेबाज भी चेपॉक की पिच पर खुश खास नहीं कर पाते। लेकिन इस बार RCB की टीम पुरानी यादों को भुलाते हुए एक नया इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें : IPL 2024 CSK Vs RCB 1st Match : आज से शुरू होगा क्रिकेट के महाकुंभ IPL का 17वां सीजन, चेन्नई और बेंगलुरु की होगी भिड़ंत

बदला गया चेन्नई का सेनापति

CSK Vs RCB 1st Match :  चेन्नई का सेनापति इस बार भले ही बदल गया हो, लेकिन जिस टीम में महेंद्र सिंह धोनी हो उसमे बैलेंस होना आम बात है। धोनी की जगह अब ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। वैसे गायकवाड़ को जिताने के लिए उनके पास कई धुरंधर हैं। खुद गायकवाड़ बड़े मैच विनर बल्लेबाज हैं। अब इस टीम के पास रचिन रवींद्र जैसा तूफानी बल्लेबाज आ गया है जिसने वर्ल्ड कप में 3 शतक लगाकर कमाल ही कर दिखाया था। अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा और फिर एमएस धोनी का अनुभव इस टीम को मजबूती देगा। इस बार टीम में शार्दुल ठाकुर भी हैं जो चेन्नई की बैटिंग ऑर्डर को और लंबा करते हैं। गेंदबाजी में दीपक चाहर, महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे जैसे गेंदबाज हैं।

यह भी पढ़ें : Vrindavan Holi 2024: होली मनाने बांकेबिहारी मंदिर जानें वाले श्रद्धालुओं को बड़ा झटका, प्रशासन का ये फैसला फीका कर सकता है त्योहार का रंग 

बेंगलुरू की टीम में मौजूद है बड़े गेम चेंजर्स

CSK Vs RCB 1st Match :  RCB की टीम के पास भी कई बड़े मैच विनर मौजूद है। कप्तान डुप्लेसी, कोहली और ग्लेन मैक्सवेल बड़े गेम चेंजर है। कैमरन ग्रीन भी इस धाकड़ टीम का हिस्सा है। उनकी बल्लेबाजी की दुनिया कायल है. बड़ी बात ये है कि वो टॉप ऑर्डर, मिडिल ऑर्डर और बतौर फिनिशर खेल सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी और फील्डिंग भी उनका प्लस प्वाइंट है। टीम में रजत पाटीदार जैसा बल्लेबाज भी है जो व्हाइट बॉल क्रिकेट में कुछ अलग ही रंग में नजर आता है। गेंदबाजी में अल्जारी जोसफ, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज की धार चेन्नई को परेशान कर सकती है। स्पिन डिपार्टमेंट जरूर थोड़ा हल्का नजर आ रहा है लेकिन मयंक डागर इस कमी को पूरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Betul News : सांसद के क्षेत्र में लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, रोड नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा 

ऐसी होगी चेपॉक की पिच

CSK Vs RCB 1st Match :  बात अगर चेपॉक स्टेडियम की पिच के बारे में की जाए तो चेपॉक की पिच हमेशा स्पिन फ्रेंडली होती है और इस बार भी यहां बल्लेबाजों को फिरकी के आगे मुश्किल ही होगी। लेकिन यहां पेंच ये है कि रात को चेन्नई में ड्यू गिरती है। कभी ये ज्यादा मात्रा में आती है तो कभी ये कम होती है। कुल मिलाकर यहां टीमों को समझ नहीं आता कि टॉस जीतकर पहले क्या किया जाए? हालांकि चेन्नई की टीम ने अपना होमवर्क जरूर किया होगा और बेंगलुरू भी अपनी नाकामी से कुछ तो सीखी होगी। अब देखना ये है कि इस मैच में कौन बाजी मारता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.