Australian Squad for t20 World Cup 2025: भारत के बाद अब इस देश ने किया टी-20 विश्वकप के लिए टीम का ऐलान.. इंडिया को इनसे ही सबसे बड़ा ख़तरा
Australian Squad for t20 World Cup 2025: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के पूल डी में अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और कनाडा के साथ रखा गया है और वह टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 8 फरवरी को चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।
Australian Squad for t20 World Cup 2025 || Image- IBC24 news
- मिचेल मार्श बने कप्तान
- कमिंस और मैक्सवेल की वापसी
- मिशेल ओवेन और ड्वार्सियस बाहर
Australian Squad for t20 World Cup 2025: सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। पैट कमिंस के साथ-साथ स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को भी एक बार फिर टीम में शामिल किया गया है। इनके अलावा जोश हेज़लवुड और टिम डेविड को भी टीम में जगह मिली है। वहीं, मिशेल ओवेन और बेन ड्वार्सियस को टीम में स्थान नहीं दिया गया है। 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिशेल मार्श करेंगे।
जानें कौन इन और कौन आउट
Australian Squad for t20 World Cup 2025: बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर कूपर कॉनॉली ने बीबीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें उन्होंने 166.66 के स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए और 7.62 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट लिए। एडम ज़म्पा, मैट कुहनेमैन और ग्लेन मैक्सवेल के साथ, वह टी20 विश्व कप 2026 में टीम के लिए स्पिन गेंदबाजी का एक और विकल्प प्रदान करेंगे।
दूसरी ओर, टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस को भी टीम में शामिल किया गया है , लेकिन वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। जनवरी के अंत में होने वाले उनके पीठ के स्कैन से यह तय होगा कि वह टी20 विश्व कप में खेलेंगे या नहीं, क्योंकि उन्होंने एशेज सीरीज में केवल एक मैच खेला था। हैमस्ट्रिंग और अकिलीज़ की चोट के कारण पूरी एशेज सीरीज से बाहर रहे जोश हेज़लवुड और हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बेसबॉल लीग से बाहर रहे फिनिशर टिम डेविड को भी टीम में शामिल किया गया है।
🚨 AUSTRALIA SQUAD FOR THE T20 WORLD CUP 2026 🚨
Mitchell Marsh (C), Bartlett, Connolly, Cummins, Tim David, Green, Ellis, Hazlewood, Head, Inglis, Kuhnemann, Maxwell, Matthew Short, Stoinis, Zampa. pic.twitter.com/WtdpyPmXbj
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 1, 2026
अफगानिस्तान टीम का भी ऐलान
Australian Squad for t20 World Cup 2025: इसी तरह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। इस सीरीज के दौरान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम, अपनी टी20 विश्व कप 2026 तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आएगी।
15 सदस्यीय टीम की कमान अनुभवी स्पिन गेंदबाज राशिद खान के हाथ में होगी। जबकि इब्राहिम जादरान को उनका डिप्टी यानि कि उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के पूल डी में अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और कनाडा के साथ रखा गया है और वह टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 8 फरवरी को चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।
ACB Name AfghanAtalan Squad for the West Indies Series and the ICC Men’s T20 World Cup 2026
Kabul – December 31, 2025: The Afghanistan Cricket Board’s National Selection Committee has finalized the AfghanAtalan Squad for the upcoming T20I series against the West Indies and the… pic.twitter.com/odBoCbMAWy
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 31, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



