D.Ed Candidates Protest: आधी रात तूता धरना स्थल पहुंचे रायपुर के कांग्रेसी, डीएड-डीएलएड अभ्यर्थियों के साथ मनाएंगे नया साल, जानिए क्या है कैंडिडेट्स की डिमांड

आधी रात तूता धरना स्थल पहुंचे रायपुर के कांग्रेसी, D.Ed-D.El.Ed candidates protest: Raipur Congressmen reached the Tuta protest site at midnight

D.Ed Candidates Protest: आधी रात तूता धरना स्थल पहुंचे रायपुर के कांग्रेसी, डीएड-डीएलएड अभ्यर्थियों के साथ मनाएंगे नया साल, जानिए क्या है कैंडिडेट्स की डिमांड
Modified Date: January 1, 2026 / 12:25 am IST
Published Date: December 31, 2025 11:48 pm IST

रायपुर। D.Ed candidates protest छत्तीसगढ़ के डीएड और डीएलएड अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन धरना राजधानी रायपुर में लगातार जारी है। नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों को नए साल की पूर्व संध्या पर कांग्रेस का समर्थन मिला। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता तूता धरना स्थल पहुंचे। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता नए साल की रात अभ्यर्थियों के साथ धरना स्थल पर ही बिताएंगे और उन्हीं के साथ नया साल मनाएंगे। कांग्रेस नेताओं ने अभ्यर्थियों की मांगों को जायज बताते हुए उन्हें हरसंभव समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

D.Ed candidates protest बता दें कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक भर्ती 2023 को लेकर D.Ed कैंडिडेट्स में नाराजगी है। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेशों के बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई। इसके विरोध में अभ्यर्थी 24 दिसंबर से रायपुर के तूता धरनास्थल पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। लगातार कई दिनों से अनशन पर बैठे रहने के कारण 25 से 30 अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई है। 6 से ज्यादा कैंडिडेट एडमिट हैं। उनका कहना है कि तबीयत बिगड़ने के बावजूद अब तक शासन-प्रशासन का कोई जिम्मेदार प्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश है।

 ⁠

बता दें कि साल 2023 की शिक्षक भर्ती के 6वें चरण के कॉउंसलिंग में 2600 पदों पर भर्ती हुई थी, जिसमें नॉन डीएड अभ्यर्थी के अलावा कुछ अपात्र लोग भी शामिल थे, जिनके पास डीएड और tet की डिग्री नहीं थी उन्हें भी केवल 1:1 में बुलाया गया था. दस्तावेज सत्यापन में मात्र 1299 अभ्यर्थी पात्र हुए और 1316 पद रिक्त रह गए, जिसमें अभी तक किसी को नियुक्ति नहीं मिली है. इसी पर भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।