PCB Latest News: वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम में बवाल.. शाहीन अफरीदी के इस कदम से सन्न है क्रिकेट बोर्ड, ऐसे कैसे जीतेंगे ये वर्ल्डकप?
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट्स की माने तो PCB आगामी टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन को बाबर आजम का सहायक बनाना चाहती थी, (The enmity between Ahmin Afridi and Babar Azam) लेकिन अब 24 वर्षीय गेंदबाज ने पाकिस्तानी टीम में मिलने वाली इस भूमिका को लेने से सीधे तौर पर मना कर दिया है।
The enmity between Ahmin Afridi and Babar Azam Latest news of Pakistan cricket team
इस्लामाबाद: टी ट्वेंटी विश्वकप की शुरुआत होने वाली हैं। इससे पहले अलग-अलग देशो की टीमें अमेरिका पहुँचने लगे हैं। (The enmity between Ahmin Afridi and Babar Azam) क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर मजबूत करने कई तरह के आयोजन कर रहे हैं तो वही पकिस्तान क्रिकेट टीम के भीतर नया बवाल शुरू हो गया हैं। ऐसे एम् अब सवाल उठना शुरू हो गया कि ऐसे हालात एम् आखिर पाकिस्तान किस तरह विश्वकप जीत पायेगी?
Latest news of Pakistan cricket team
हाल में ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम की उपकप्तानी की मिली पेशकश को ठुकरा दिया है। तो वहीं अफरीदी द्वारा नेशनल टीम की कप्तानी ठुकराने के बाद, शाहीन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच रिश्तों को लेकर आई खटास की खबरों ने भी जोर पकड़ना शुरू कर दिया है।
तो वहीं इसको लेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट्स की माने तो PCB आगामी टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन को बाबर आजम का सहायक बनाना चाहती थी, (The enmity between Ahmin Afridi and Babar Azam) लेकिन अब 24 वर्षीय गेंदबाज ने पाकिस्तानी टीम में मिलने वाली इस भूमिका को लेने से सीधे तौर पर मना कर दिया है। गौरतलब है कि हाल में ही शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टी20 की कप्तानी से हटाकर, बाजम आजम को तीनों फाॅर्मेट की कप्तानी सौंपी गई थी।

Facebook



