खेल महाकुंभ हरियाणा में अगस्त में दो चरणों में आयोजित होगा : राज्य के खेल मंत्री

खेल महाकुंभ हरियाणा में अगस्त में दो चरणों में आयोजित होगा : राज्य के खेल मंत्री

खेल महाकुंभ हरियाणा में अगस्त में दो चरणों में आयोजित होगा : राज्य के खेल मंत्री
Modified Date: July 31, 2025 / 08:46 pm IST
Published Date: July 31, 2025 8:46 pm IST

चंडीगढ़, 31 जुलाई (भाषा) हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘खेल महाकुंभ 2025’ अगस्त में दो चरणों में आयोजित किया जाएगा जिसमें राज्य भर के एथलीट 26 प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे।

हरियाणा अपनी एथलीट-केंद्रित नीतियों और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लगातार पदक जीतने के कारण खेलों में शीर्ष पर रहता है।

उन्होंने कहा कि इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ‘खेल महाकुंभ 2025’ का आयोजन किया जाएगा जो दो अगस्त से शुरू होकर दो चरणों में आयोजित किया जाएगा जिसमें 15,410 एथलीट भाग लेंगे।

 ⁠

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दो अगस्त को पंचकुला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में इस महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे। पहला चरण चार अगस्त तक चलेगा।

खेल महाकुंभ पंचकुला, फरीदाबाद और सोनीपत में खेला जाएगा जिसमें कुल 2,102 पदक (पहले चरण में 836 और दूसरे चरण में 1266) दिए जाएंगे।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में