शुभंकर ने पहले दौर में एक अंडर 69 का स्कोर बनाया
शुभंकर ने पहले दौर में एक अंडर 69 का स्कोर बनाया
केइक (सऊदी अरब) , चार फरवरी (भाषा) भारत के शुभंकर शर्मा ने गुरुवार को यहां रॉयल ग्रीन्स गोल्फ एवं कंट्री क्लब में सऊदी इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन एक अंडर 69 का स्कोर बनाया।
शुभंकर अपने इस प्रदर्शन की बदौलत संयुक्त 49वें स्थान पर चल रहे हैं।
डेविड हॉर्सी ने नौ अंडर 61 के स्कोर के साथ एकल बढ़त बना ली है जबकि अपना पिछला खिताब 2018 में इंडियन ओपन में जीतने वाले स्टीफन गैलाशर आठ अंडर 62 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता

Facebook



