टूर्नामेंट की सबसे महत्वपूर्ण जीत रही: हेजलवुड

टूर्नामेंट की सबसे महत्वपूर्ण जीत रही: हेजलवुड

टूर्नामेंट की सबसे महत्वपूर्ण जीत रही: हेजलवुड
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: May 5, 2022 11:51 am IST

पुणे, पांच मई (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चेन्नई सुपर किंग्स पर 13 रन की जीत को अब तक इंडियन प्रीमियर लीग सत्र में सबसे महत्वपूर्ण जीत करार दिया क्योंकि इसने उन्हें ‘प्लेऑफ’ की दौड़ में बनाये रखा है।

इस जीत ने आरसीबी का लगातार तीन मैचों में हार का सिलसिला भी तोड़ दिया और इससे टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी।

हेजलवुड ने कहा, ‘‘यह शायद अब तक टूर्नामेंट की सबसे महत्वपूर्ण जीत है। हम एक तरह से उस स्थिति में हैं जहां हमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी, मुझे यही लगता है और आज इस ओर बढ़ने की ओर पहला कदम था। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले तीन मैचों में हार गये थे, हमें गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण पर काम करना था। हमने इन सभी पर काम किया और मौका बनाया, इसलिये यह अब तक की सबसे महत्वपूर्ण जीत रही। ’’

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में