The team's eyes on the gold medal in the Commonwealth Games

कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम की निगाहें गोल्ड मेडल पर, इस खिलाड़ी ने बताया प्लान

Commonwealth Games 2022: यास्तिका ने कहा अपने देश के लिए खेलना गर्व की बात है हमारा लक्ष्य गोल्ड मेडल है और हम इसी दिशा में तैयारी कर रहे हैं

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : July 28, 2022/1:56 pm IST

नई दिल्ली।Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट मैचों की शुरुआत 29 जुलाई से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। बता दे कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयारी में है। टीम इंडिया की खिलाड़ी यास्टिका भाटिया ने इस टूर्नामेंट से पहले गेम प्लान का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया की निगाहें गोल्ड मेडल पर हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

बता दे कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 31 जुलाई को मैच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट का 5वां मुकाबला होगा, जो कि बर्मिंघम के एजबेस्टन में ही आयोजित होगा। टूर्नामेंट का पहला और दूसरा सेमीफाइनल 6 अगस्त को खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच का आयोजन 7 अगस्त को किया जाएगा।

बिकिनी पहन हॉटनेस का पारा चढ़ा रही थी ये एक्ट्रेस, कुछ ऐसा दिखा कि सोशल मीडिया पर हो गई बुरी तरह ट्रोल

Commonwealth Games 2022: यास्तिका ने कहा है कि हम इस मौके के लिए बेहद शुक्रगुजार हैं। हमारे लिए अपने देश के लिए खेलना गर्व की बात है। हम इस गेम को लेकर बहुत उत्साहित हैं, हम मेडल जीतना चाहेंगे और गोल्ड से कम कुछ नहीं जीतेंगे। हमारा लक्ष्य गोल्ड मेडल है और हम इसी दिशा में तैयारी कर रहे हैं।विरोधी टीम का जिक्र करते हुए यास्तिका ने कहा, कि हमारा ध्यान अपनी ताकत पर है और उसी पर काम कर रहे हैं। हम विरोधी टीम को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। हमारी टीम पहली बार एजबेस्टन में खेलेगी। इसलिए हम नई चुनौतियों के लिए तैयार हैं।

और भी है बड़ी खबरें…