टूर्नामेंट में अब तक अजेय रीयल कश्मीर की नजरें नेरोका के खिलाफ जीत पर

टूर्नामेंट में अब तक अजेय रीयल कश्मीर की नजरें नेरोका के खिलाफ जीत पर

टूर्नामेंट में अब तक अजेय रीयल कश्मीर की नजरें नेरोका के खिलाफ जीत पर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: February 12, 2021 11:15 am IST

कल्याणी, 12 फरवरी (भाषा) टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहे रीयल कश्मीर एफसी (आरकेएफसी) की नजरें खराब फॉर्म से जूझ रहे नेरोका एफसी के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले मैच में जीत दर्ज करके आईलीग फुटबॉल अंक तालिका में अपनी स्थिति में सुधार करने पर टिकी हैं।

पिछले मैच में शीर्ष पर चल रहे चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ ड्रॉ खेलने वाली रीयल कश्मीर की टीम नेरोका को हराकर अपने अंकों की संख्या गोवा की टीम के बराबर करना चाहेगी।

लीग के पहले चरण में रीयल कश्मीर के सिर्फ चार मैच बचे हैं और ऐसे में टीम बाकी बचे सभी मैचों में अधिकतम अंक जुटाने की कोशिश करेगी।

 ⁠

टीम के कोच डेविड रिचर्डसन ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य नेरोका के खिलाफ तीन अंक हासिल करने का है। हम पहले चरण में शीर्ष छह में जगह बनाना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि लीग के बाद के चरण में भी इस प्रदर्शन को बरकरार रखेंगे।’’ दूसरी तरफ नेरोका की टीम को पिछले मैच में चेन्नई सिटी एफसी के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी और वह नीचे से दूसरे स्थान पर चल रही है। टीम के हालांकि तीन मैच बचे हैं और उसके पास शीर्ष छह में जगह बनाने का मौका है।

नेरोका की टीम भी इस करो या मरो के मुकाबले में जीत दर्ज करने के इरादे से ही उतरेगी।

टीम के कोच गिफ्ट रेइखान ने कहा, ‘‘पिछले मैच में हमने गल्तियां की। हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम इन्हें नहीं दोहराएं। यह तो तय है कि हम तीन अंक के लिए पूरी जान लगा देंगे। रीयल कश्मीर की टीम अच्छी है और वे चैंपियनशिप जीतने के असली दावेदार हैं। उनके खिलाफ मुकाबला कड़ा होगा। ’’

भाषा सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में