थीम, नडाल ने एटीपी फाइनल्स के अपने शुरुआती मुकाबले जीते

थीम, नडाल ने एटीपी फाइनल्स के अपने शुरुआती मुकाबले जीते

थीम, नडाल ने एटीपी फाइनल्स के अपने शुरुआती मुकाबले जीते
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: November 16, 2020 3:52 am IST

लंदन, 16 नवंबर (एपी) डोमीनिक थीम ने एटीपी टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मुकाबले में रविवार को गत चैंपियन स्टेफानोस सितसिपास को हराकर शानदार शुरुआत की जबकि स्टार खिलाड़ी रफेल नडाल ने भी जीत के साथ आगाज किया।

पिछले साल फाइनल में सितसिपास के खिलाफ शिकस्त झेलने वाले थीम ने लगभग खाली ओ2 एरेना में शुरुआती एकल मुकाबला 7-6, 4-6, 6-3 से जीता।

दिन के एक अन्य मुकाबले में नडाल को हालांकि पहली बार टूर्नामेंट में खेल रहे आंद्रे रूबलेव को हराने में अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। नडाल ने रूस के खिलाड़ी को सिर्फ एक घंटे और 17 मिनट में 6-3, 6-4 से हराया।

 ⁠

नडाल पहली बार एटीपी फाइनल्स जीतकर सत्र का शानदार अंत करना चाहते हैं। कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित इस सत्र के दौरान नडाल ने रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता और साथ ही एटीपी टूर पर 1000वीं जीत भी दर्ज की।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में