T20 World Cup 2024 Semi Final : सेमीफाइनल की जंग में अंपायरिंग का जिम्मा संभालेंगे ये दिग्गज, ICC ने किया ऐलान

T20 World Cup 2024 Semi Final : रोमांचक जंग से पहले आईसीसी ने ऑफिशियल्स को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। आईसीसी ने दोनों मुकाबलों के

T20 World Cup 2024 Semi Final : सेमीफाइनल की जंग में अंपायरिंग का जिम्मा संभालेंगे ये दिग्गज, ICC ने किया ऐलान

T20 World Cup 2024 Semi Final

Modified Date: June 26, 2024 / 12:13 pm IST
Published Date: June 26, 2024 12:13 pm IST

नई दिल्ली : T20 World Cup 2024 Semi Final : T20 वर्ल्ड कप अब चरम पर पहुंच चुका है। ये वर्ल्ड कप काफी ज्यादा रोमांच से भरा रहा। वर्ल्ड कप में अब सिर्फ तीन मैच ही बचे है। जीने दो सेमीफाइनल और 1 फ़ाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार 27 जून को सुबह और शाम दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं। पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा जबकि दूसरे में भारत और इंग्लैंड के बीच जंग छिड़ेगी। लेकिन इन रोमांचक जंग से पहले आईसीसी ने ऑफिशियल्स को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। आईसीसी ने दोनों मुकाबलों के लिए मैदानी अंपायर्स के नामों का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें : Bilaspur Crime News : शराब दुकान में तोड़फोड़ और मैनेजर से मारपीट करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, 4 युवतियां भी है शामिल 

इन अनुभवी अंपायरों को मिली जिम्मेदारी

T20 World Cup 2024 Semi Final : इस महामुकाबले में मैदान पर निर्णय लेने की जिम्मेदारी अनुभवी अंपायर्स के हाथों में होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फनी और ऑस्ट्रेलिया के रॉडनी टकर को मैदानी अंपायर के रूप में चुना गया है। क्रिस गफ्फनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई बड़े मैचों में अंपायरिंग की है, जिसमें 2019 क्रिकेट विश्व कप फाइनल भी शामिल है। रॉडनी टकर भी एक अनुभवी अंपायर हैं। उन्होंने कई टेस्ट मैचों, वनडे मैचों और टी20 मैचों में अंपायरिंग की है।

 ⁠

थर्ड अंपायर की जिम्मेदारी मिली इन्हे

T20 World Cup 2024 Semi Final : इस मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन निभाएंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल चौथे अंपायर होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच महामुकाबला गयाना में खेला जाएगा। इस मुकाबले पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है। गयाना में 88 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में अंपायर्स का काम बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें : Jabalpur News: मेहंदी से बनाई 9 फीट ऊंची बालाजी की पेंटिंग, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर बढ़ाया परिवार का मान

अफ्रिका और अफगानिस्तान के मैच में ये संभालेंगे जिम्मा

T20 World Cup 2024 Semi Final : पहले सेमीफाइनल के लिए भी ऑफिशियल्स का ऐलान हो चुका है। यह मैच त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑन-फील्ड अंपायर्स की भूमिका रिचर्ड इलिंगवर्थ और भारत के नितिन मेनन को मिली है। वहीं इस मैच में थर्ड अंपायर कि जिम्मेदारी रिचर्ड केटलबर्ग को मिली है तो वहीं चौथे अंपायर के रूप में एहसान रजा नजर आएंगे। मैच रेफरी की बात करें तो यहां रिची रिचर्ड्सन दिखेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.