Bilaspur Crime News : शराब दुकान में तोड़फोड़ और मैनेजर से मारपीट करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, 4 युवतियां भी है शामिल
Bilaspur Crime News : न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर में बीते दिनों शराब दुकान में तोड़फोड़ और मैनेजर से मारपीट का मामला सामने आया था।
Bilaspur Crime News
बिलासपुर : Bilaspur Crime News : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर में बीते दिनों शराब दुकान में तोड़फोड़ और मैनेजर से मारपीट का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद पूरे इलाके हड़कंप मच गया था। वहीं अब इस घटना पर एक्शन लेते हुए पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस घटना में शामिल एक नाबालिग समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 4 युवतियां, 2 युवक और एक नाबालिग शामिल है। आरोपियों ने आबकारी विभाग की कार्रवाई से क्षुब्द होकर घटना को अंजाम दिया था।
इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
Bilaspur Crime News : मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 25 जून की है। आबकारी विभाग ने चिंगराजपारा शराब दुकान में अवैध चखना सेंटर चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसके बाद कार्रवाई से क्षुब्द होकर आरोपियों ने शराब दूकान में तोड़फोड़ की और दुकान के मैनेजर से जमकर मारपीट की थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 युवतियों, 2 युवक और 1 नाबालिग को गिरफ्तार किया है।

Facebook



