एटीपी फाइनल्स ट्राफी के लिये थिएम और मेदवेदेव में होगी भिड़ंत

एटीपी फाइनल्स ट्राफी के लिये थिएम और मेदवेदेव में होगी भिड़ंत

एटीपी फाइनल्स ट्राफी के लिये थिएम और मेदवेदेव में होगी भिड़ंत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: November 22, 2020 6:54 am IST

लंदन, 22 नवंबर (एपी) एटीपी फाइनल्स ट्राफी के लिये दुनिया के नंबर एक नोवाक जोकोविच और नंबर दो राफेल नडाल के बीच मुकाबला नहीं होगा बल्कि इसमें डॉमिनिक थिएम (तीसरे नंबर) और दानिल मेदवेदेव (चौथे नंबर) एक दूसरे के आमने सामने होंगे।

मेदवेदेव के खिलाफ मैच का शुरूआती सेट अपने नाम करने से पहले 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल लगातार 71 मैचों में जीत हासिल कर चुके थे।

वह शनिवार को सेमीफाइनल के दूसरे सेट में 5-4 से आगे चल रहे थे। लेकिन मेदवेदेव ने वापसी करते हुए इसे 3-6 7-6 6-3 से जीत लिया।

 ⁠

इससे पहले थिएम ने 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच के खिलाफ सेमीफाइनल में 7-5 6-7 7-6 से जीत हासिल की जिसका दूसरा और तीसरा सेट टाइब्रेकर रहा।

थिएम ने इस तरह जोकोविच की रिकार्ड बराबरी करने की छठी एटीपी फाइनल्स ट्राफी की उम्मीद तोड़ दी।

एपी नमिता

नमिता


लेखक के बारे में