IND vs AUS 2nd Test Match: दूसरे टेस्ट मैच में बना ये बड़ा रिकॉर्ड, 146 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार देखने मिला ऐसा नजारा

IND vs AUS 2nd Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा

IND vs AUS 2nd Test Match: दूसरे टेस्ट मैच में बना ये बड़ा रिकॉर्ड, 146 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार देखने मिला ऐसा नजारा

IND vs AUS 2nd Test Match

Modified Date: February 17, 2023 / 02:31 pm IST
Published Date: February 17, 2023 2:28 pm IST

नई दिल्ली : IND vs AUS 2nd Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई थी, लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ देखने को मिला है जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले कभी भी देकने को नहीं मिला था।

यह भी पढ़ें : इन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का फोकस, राष्ट्रीय अधिवेशन में दिग्गज नेता मिलकर बनाएंगे रणनीति 

146 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

IND vs AUS 2nd Test Match: ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारतीय स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट में सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी है। ये तेज गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि कप्तान पैट कमिंस हैं। आपको बता दें कि 146 साल के टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 1 तेज गेंदबाज के साथ मैच खेल रही है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : नम्रता मल्ला का Sexy Video देख फैंस खो रहे होश, सोशल मीडिया पर वायरल

4 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS 2nd Test Match: दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच में कप्तान पैट कमिंस ने 4 स्पिनर्स को प्लेइंग 11 में शामिल किया है। नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन बतौर स्पिनर टीम का हिस्सा बने हैं, वहीं ट्रेविस हेड भी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। मैथ्यू कुह्नमैन का ये पहला टेस्ट मैच हैं। उन्हें मिचेल स्वेपसन की जगह ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्क्वॉड में जगह मिली है।

यह भी पढ़ें : खत्म होने वाला है आलिया भट्ट का करियर! एक्टिंग छोड़ इस काम में आजमाने जा रही हाथ 

तीन स्पिनरों के साथ उतरी टीम इंडिया

IND vs AUS 2nd Test Match: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बतौर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। वहीं बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा बने हैं।

यह भी पढ़ें : Police Bharti 2023 : पुलिस विभाग में जल्द शुरू होगी 6000 पदों पर भर्तियां, महिलाओं के लिए भी सुनहरा मौका, जानें डिटेल 

ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 में इन खुइलादियों को मिली जगह

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी, पैट कमिंस (C), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.