Team India के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है ये धाकड़ गेंदबाज, लंबे अंतराल के बाद मैदान में होगी वापसी
Team India के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है ये गेंदबाज, लंबे अंतराल के बाद होगी वापसी! This Player will Comeback in Team India
Sunil Gavaskar told the name of the next captain of Team India
विशाखापट्टनम: This Player will Comeback in Team India भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का आज दूसरा एक दिवसीय मैच खेला जाएगा। मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारत इस सीरीज में 1-0 से अगे है। वहीं, आज होने वाले वनडे मैच में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है। पहला तो रोहित शर्मा आज होने वाले मैच में वापसी करने वाले हैं। वहीं, दूसरा ऐसा प्लेयर है जो 10 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि इस प्लेयर ने अपना आखिरी मैच 21 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
This Player will Comeback in Team India मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच में जयदेव उनादकट का खेलना संभव माला जा रहा है। उनादकट ने भारत के लिए 50 ओवर फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच 21 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह वनडे टीम से कई समय तक दूर रहे। हालांकि अब घरेलू क्रिकेट में लगातार परफॉर्म कर उन्होंने अपनी जगह स्क्वॉड में बनाई है, देखने वाली बात यह है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं।
मोहम्मद शमी ने वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तीन मुकाबले खेले थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आखिरी मैच में उन्हें काफी गेंदबाजी करनी पड़ी थी। ऐसे में उनका वर्कलोड मैनेज करने के लिए भारतीय टीम शमी को आराम दे सकती है। उनकी जगह जयदेव उनादकट या फिर उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है।
Read More: राजधानी में आज आयोजित होगी धर्म सभा, देशभर के संत धर्मांतरण पर भरेंगे हुंकार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट

Facebook



