मां के निधन के कारण जेनेसिस इनविटेशनल टूर्नामेंट से हटे टाइगर वुड्स
मां के निधन के कारण जेनेसिस इनविटेशनल टूर्नामेंट से हटे टाइगर वुड्स
सैन डिएगो, 11 फरवरी (एपी) टाइगर वुड्स टॉरे पाइंस में होने वाले जेनेसिस इनविटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट से यह कहते हुए हट गए कि वह अभी तक अपनी मां के अचानक निधन से नहीं उबर पाए हैं।
टाइगर की मां कुल्टिडा वुड्स का पिछले मंगलवार को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
वुड्स ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने इस सप्ताह खेलने की योजना बनाई थी लेकिन मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं।’’
उन्होंने कहा,‘‘मैंने इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार होने की अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किए। मैं जानता हूं कि मेरी मां भी यही चाहती लेकिन मैं अभी तक उनके निधन से नहीं उबर पाया हूं।’’
वुड्स इस टूर्नामेंट के मेजबान भी हैं और उनके इस सप्ताह के आखिर में टॉरे पाइंस में उपस्थित रहने की उम्मीद है।
एपी
पंत
पंत

Facebook



