Tilak Varma Press Meet: ‘ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे पाकिस्तानी खिलाड़ी लेकिन धैर्य नहीं खोया’.. स्वदेश लौटकर मीडिया से रूबरू हुए खिताबी जीत के हीरो तिलक वर्मा..

एक नाटकीय और विचित्र घटनाक्रम में चैम्पियन भारतीय टीम को एशिया कप ट्रॉफी प्रदान नहीं की गई चूंकि उसने पाकिस्तान के मंत्री और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों इसे लेने से इनकार किया था।

Tilak Varma Press Meet: ‘ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे पाकिस्तानी खिलाड़ी लेकिन धैर्य नहीं खोया’.. स्वदेश लौटकर मीडिया से रूबरू हुए खिताबी जीत के हीरो तिलक वर्मा..

Tilak Varma Press Meet || Image- ESPN Cricket File

Modified Date: September 30, 2025 / 03:13 pm IST
Published Date: September 30, 2025 2:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तिलक वर्मा बने मैच के हीरो
  • पाकिस्तान के खिलाफ संयम से खेले
  • प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

Tilak Varma Press Meet: हैदराबाद: पिछले रविवार को दुबई के मैदान में भारत ने पकिस्तान को पांच विकेट से करारी शिकस्त देकर एशिया कप के खिताब पर नौंवी बार कब्ज़ा जमाया। इस जीत के हीरो रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा। तिलक ने न सिर्फ टीम को संकट से उबारा बल्कि धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए टीम को अंत में जीत भी दिलाई। शुरुआती ओवरों में भारत ने अभिषेक, गिल और सूर्य कुमार के तौर पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे लेकिन तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा ने संजू सैमसन और शिवम् दुबे के साथ निर्णायक साझेदारी की और भारत के इस खिताबी जीत में सबसे बड़ी भूमिका अदा की। तिलक ने इस मुकाबले में 53 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बनाये। वे नाबाद भी रहे। अपनी पारी में तिलक ने 4 शानदार छक्के और तीन चौके भी लगाये। अपनी दर्शनीय पारी की बदौलत तिलक वर्मा खिताबी मुकाबले में प्लेयर ऑफ़ दी मैच चुना गया।

बहरहाल इस जीत के साथ भारत यूएई से स्वदेश लौट आई है। भारत वापसी के बाद तिलक वर्मा ने हैदराबाद में प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया और एशिया कप से जुड़े अपने अनुभव साझा किये।

मीडिया के पूछे गया सवालों का जवाब देते हुए तिलक ने बताया कि, “सूर्य कुमार यादव ने जो कहा है कि पाकिस्तान से कोई मुकाबला नहीं है। मैं उससे सहमत हूं। दबाव तो रहता है दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था देश हमेशा आगे है और भारत सबसे ऊपर है। मेरे दिल में यही था कि देश के लिए जान दे दूंगा। उस समय शांत रहकर गेम खेला। जब तीन विकेट गिर गए तब मैं बल्लेबाज़ी कर रहा था वे (पाकिस्तानी खिलाड़ी) लोग तब मेरे ऊपर ज्यादा आ रहे थे। मैंने खुद को शांत रखकर गेम खेला और मैच खत्म होने बाद अच्छे से बोला है।”

 ⁠

कप्तान सूर्या ने इंडियन आर्मी को समर्पित किया अपना मैच फीस

Tilak Varma Press Meet: मैच के बाद हुए प्रेस कांफ्रेंस को टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने सम्बोधित किया और सभी भारतीय प्रशंसकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। आखिर में उन्होंने हिचकिचाहट के साथ यह ऐलान किया कि, वह अपने सभी खेले गए सात मुकाबलों की फीस भारतीय सेना को समर्पित करना चाहते है। उन्हें इस बात का डर था कि, पिछली बार की तरह पहलगाम हमले के जिक्र के बाद यह नया विवाद ना पैदा हो जाये।

 

ट्रॉफी और मैडल साथ ले गए नकवी!

एक नाटकीय और विचित्र घटनाक्रम में चैम्पियन भारतीय टीम को एशिया कप ट्रॉफी प्रदान नहीं की गई चूंकि उसने पाकिस्तान के मंत्री और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों इसे लेने से इनकार किया था। एशिया कप फाइनल में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर पांच विकेट से मिली रोमांचक जीत के बाद काफी नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला।

मैदान पर गूंजा ‘भारत माता की जय’

Tilak Varma Press Meet: पुरस्कार वितरण समारोह काफी विलंब से शुरू हुआ लेकिन सिर्फ व्यक्तिगत पुरस्कार दिये गए। भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था लेकिन नकवी मंच पर डटे रहे। आखिर में विजयी टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई और ऐसा शायद क्रिकेट के मैदान पर पहली बार हुआ होगा। विलंब के बावजूद भारत के कई प्रशंसक मैदान में रूके रहे और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा जब मंच पर जाने लगे तो उनकी काफी हूटिंग हुई। भारतीय टीम अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी से ट्रॉफी लेने को तैयार थी जो नकवी के साथ मंच पर थे लेकिन नकवी ने ऐसा होने नहीं दिया।

नकवी पुरस्कार वितरण समारोह शुरू होने से पहले एक तरफ खड़े थे और भारतीय खिलाड़ी 15 गज के भीतर थे। नकवी ने अपनी जगह पर ही डटे रहे जिससे समारोह में विलंब हुआ । समझा जाता है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने पूछा था कि विजेता की ट्रॉफी कौन देगा और एशियाई क्रिकेट परिषद ने आपसी सलाह मशविरा शुरू कर दिया था क्योंकि उसे पता था कि भारतीय टीम नकवी से ट्रॉफी नहीं लेना चाहेगी। नकवी के मंच पर आने के बाद भारतीय प्रशंसकों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने शुरू कर दिये। नकवी जब मंच पर आये तो उन्हें बताया गया कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी नहीं लेगी और अगर उन्होंने जबर्दस्ती करने की कोशिश की तो आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई जायेगी। नकवी इंतजार करते रहे और अचानक आयोजकों में से कोई ट्रॉफी को ड्रेसिंग रूम में ले गया।

बीसीसआई ने जताई नाराजगी

अब बताया जा रहा है कि, भारत के इंकार के बाद मोहसीन नकवी ट्रॉफी और मेडल्स के साथ वापस चले गए। मोहसीन नकवी के इस हरकत पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की है। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है, ‘उम्मीद है कि ट्रॉफी और मैडल जल्द भारत को लौटाएंगे, हमने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी न लेने का फैसला किया है।’ सचिव देवजीत सैकिया ने आगे कहा कि, ‘हमने ACC चेयरमैन, जो पाकिस्तान के मुख्य नेताओं में से एक हैं, से एशिया कप 2025 की ट्रॉफी नहीं लेने का फैसला किया था।’ उन्होंने नकवी पर चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए कहा, ‘लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह जेंटलमैन ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले जाएंगे। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हमें उम्मीद है कि ट्रॉफी और मेडल जल्द से जल्द भारत को वापस कर दिए जाएंगे।’

READ MORE: ट्रंप और नेतन्याहू ने गाजा में युद्धविराम की योजना पर सहमति जताई, हमास की मंजूरी का इंतजार

READ MORE: कनाडा से संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए उच्चायुक्तों की नियुक्ति के फैसले का स्वागत: जयशंकर


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown