तोक्यो के प्रदर्शन से हमारी मानसिकता बदली और आत्मविश्वास आया: नेहा गोयल

तोक्यो के प्रदर्शन से हमारी मानसिकता बदली और आत्मविश्वास आया: नेहा गोयल

तोक्यो के प्रदर्शन से हमारी मानसिकता बदली और आत्मविश्वास आया: नेहा गोयल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: September 25, 2021 2:45 pm IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नेहा गोयल ने कहा है कि तोक्यो ओलंपिक में प्रेरणादायी प्रदर्शन से उनकी टीम की मानसिकता बदल गई है और खिलाड़ियों में आत्मविश्वास आया है।

भारतीय टीम ओलंपिक में अपना पहला पदक जीतने से चूक गई लेकिन तोक्यो खेलों में चौथे स्थान पर रहते हुए खेलों के महाकुंभ के इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

नेहा ने कहा, ‘‘तोक्यो ओलंपिक में हमारे प्रदर्शन से हमारी मानसिकता बदली और हमें दुनिया की किसी भी टीम से भिड़ने का आत्मविश्वास मिला। क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से हमारी मानसिकता बदली।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘उस मैच से पहले आस्ट्रेलिया अपने सभी मैच जीतकर पूल में शीर्ष पर रहा था। उन्हें हराने से काफी आत्मविश्वास मिला जो आगे बढ़ते हुए हमारे साथ रहेगा जब हम भविष्य में महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों में खेलने की तैयारी करेंगे।’’

तोक्यो खेलों के साथ ओलंपिक में पदार्पण करने वाली नेहा के लिए ओलंपिक में हिस्सा लेना करियर की बड़ी उपलब्धि थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपिक से पहले मैं नर्वस थी लेकिन काफी उत्साहित भी। जब से मैंने हॉकी खेलना शुरू किया तभी से ओलंपिक में खेलना मेरा सपना था। मैं पहली बार ओलंपिक में खेल रही थी इसलिए मैंने अपने ऊपर अधिक दबाव नहीं लिया और लम्हे का लुत्फ उठाया।’’

नेहा ने कहा, ‘‘ओलंपिक से पहले अर्जेन्टीना और जर्मनी के हमारे दौरों से भी मेरा मनोबल बढ़ा था जहां मेरा मानना था कि हम कुछ काफी अच्छी टीमों को टक्कर दे पाए।’’

नेहा अब चाहती है कि वह अपने व्यक्तिगत खेल को निखारें जिससे कि भविष्य की प्रतियोगिताओं में टीम की सफलता में अधिक योगदान दे सकें।

उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हमारा अगला लक्ष्य अगले साल एशियाई खेलों और विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना है। मैं अपने खेल पर काम करना जारी रखूंगी जिससे कि टीम की सफलता में योगदान देना जारी रख सकूं।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में