शीर्ष वरीयता प्राप्त हालेप, कोंटावीट आसान जीत से अगले दौर में

शीर्ष वरीयता प्राप्त हालेप, कोंटावीट आसान जीत से अगले दौर में

शीर्ष वरीयता प्राप्त हालेप, कोंटावीट आसान जीत से अगले दौर में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: October 28, 2021 10:26 am IST

क्लूज नापोका (रोमानिया), 28 अक्टूबर (एपी) शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने हमवतन रोमानियाई खिलाड़ी इलेना गैब्रियला रूज को 6-1, 6-2 से हराकर ट्रांसिल्वेनिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनायी।

रूज रोमानिया की उन युवा खिलाड़ियों में शामिल हैं जो हालेप से प्रभावित हैं। उन्होंने जुलाई में हैम्बर्ग में अपने करियर का पहला खिताब जीता था और फिर पालेर्मो में फाइनल में पहुंची थी। उसी महीने उन्होंने विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनायी थी।

अब तक रोमानियाई खिलाड़ियों के खिलाफ प्रत्येक मैच जीतने वाली हालेप का अगला मुकाबला रूस की वारवरा ग्रेचेवा से होगा।

 ⁠

दूसरी वरीयता प्राप्त एनेट कोंटावीट ने सर्बियाई क्वालीफायर अलेक्सांद्रा क्रूनिच को 6-3, 7-5 इंडोर टूर्नामेंटों में लगातार 11वीं जीत दर्ज की।

इस बीच उक्रेन की लेसिया सुरेंको ने रूस की अनस्तेसिया गासनोवा को 6-2, 7-5 से और रोमानिया की जैकलिन क्रिस्टियन ने अजला टोमजानोविच को 7-6 (5), 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में