शीर्ष वरीय तान्या हेमंत ने साइपन इंटरनेशनल बैडमिंटन का खिताब जीता

शीर्ष वरीय तान्या हेमंत ने साइपन इंटरनेशनल बैडमिंटन का खिताब जीता

शीर्ष वरीय तान्या हेमंत ने साइपन इंटरनेशनल बैडमिंटन का खिताब जीता
Modified Date: August 16, 2025 / 07:08 pm IST
Published Date: August 16, 2025 7:08 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त तान्या हेमंत ने शनिवार को महिला एकल फाइनल में जापान की कानाए सकाई को सीधे गेम में हराकर साइपन इंटरनेशनल 2025 का खिताब अपने नाम किया।

विश्व रैंकिंग में 86वें स्थान पर काबिज 21 वर्षीय खिलाड़ी तान्या ने गैर वरीय सकाई को 15-10, 15-8 से हराकर अपना चौथा अंतररष्ट्रीय सीरीज खिताब हासिल किया।

साइपन इंटरनेशनल प्रायोगिक 15 अंकों के तीन गेम स्कोरिंग प्रणाली के लिए बैडमिंटन विश्व महासंघ के ट्रायल का हिस्सा है जिसमें प्रत्येक गेम पारंपरिक 21 अंक के बजाय 15 अंक तक खेला जाता है।

 ⁠

तान्या ने इससे पहले इंडिया इंटरनेशनल (2022), ईरान फज्र इंटरनेशनल (2023) और बेंडिगो इंटरनेशनल (2024) में जीत हासिल की थी।

उन्होंने शनिवार को इस जीत के साथ एक और उपलब्धि हासिल कर ली।

पिछले साल वह अजरबेजान इंटरनेशनल में भी उपविजेता रही थीं जिसके फाइनल में हमवतन मालविका बंसोड़ से हार गईं थीं।

साइपन में खिताब तक पहुंचने के दौरान तान्या ने सेमीफाइनल में जापान की रिरीना हिरामोटो को, क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर की ली शिन यी मेगन को और राउंड ऑफ 16 में जापानी खिलाड़ी नोडोका सुनाकावा को हराया।

तान्या को शुरूआती दौर में बाई मिली थी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में