भोपाल में आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लेंगे 30 देशों के शीर्ष निशानेबाज

भोपाल में आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लेंगे 30 देशों के शीर्ष निशानेबाज

भोपाल में आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लेंगे 30 देशों के शीर्ष निशानेबाज
Modified Date: March 19, 2023 / 08:52 pm IST
Published Date: March 19, 2023 8:52 pm IST

भोपाल, 19 मार्च (भाषा) ओलंपिक पदक विजेताओं और विश्व चैम्पियन सहित दुनिया के कुछ निशानेबाज यहां 20 से 27 मार्च तक चलने वाले आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल में हिस्सा लेंगे।

इस विश्व कप में 198 निशानेबाज शीर्ष स्थान हासिल करने के लिये प्रतिस्पर्धा करेंगे जिसमें भारत और चीन का सबसे बड़ा 37-37 निशानेबाजों का दल है।

विश्व कप में डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, अमेरिका, कोरिया, फ्रांस और जर्मनी के निशानेबाजों के अच्छा प्रदर्शन दिखाने की उम्मीद है।

 ⁠

करीब 30 देशों में से काफी के निशानेबाज यहां पहुंच चुके हैं जबकि कुछ के सोमवार को यहां पहुंचने की उम्मीद है।

पांच दिन तक चलने वाले विश्व कप में कुल 10 फाइनल होंगे जो सभी ओलंपिक स्पर्धा हैं।

चीन के लियू जिनयाओ और लु काईमान क्रमश: पुरूष और महिला विश्व चैम्पियन हैं।

वहीं अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के हाल में चुने गये अध्यक्ष लुसियानो रोसी भी विश्व कप के दौरान मौजूद होंगे।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में