बिद्यासागर के हैट्रिक से टीआरएयू ने मोहम्मडन एससी को 4-0 से हराया

बिद्यासागर के हैट्रिक से टीआरएयू ने मोहम्मडन एससी को 4-0 से हराया

बिद्यासागर के हैट्रिक से टीआरएयू ने मोहम्मडन एससी को 4-0 से हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: March 5, 2021 4:42 pm IST

कल्याणी, पांच मार्च (भाषा) बिद्यासागर सिंह के हैट्रिक से टिडिम रोड एथलेटिक्स यूनियन (टीआरएयू) ने आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब को शुक्रवार को यहां 4-0 से शिकस्त दी।

बिद्यासागर मौजूदा सत्र में हैट्रिक गोल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनें। इस जीत से टीआरएयू की टीम तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गयी।

फाल्गुनी सिंह ने 29वें मिनट में टीआरएयू का खाता खोला जिसके बाद बिद्यासागर ने 39वें, 42वें और 45वें मिनट में गोलकर टीम को बड़ी जीत दिलायी।

 ⁠

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में