इंडियन एरोज पर जीत से टीआरएयू शीर्ष छह में लौटा

इंडियन एरोज पर जीत से टीआरएयू शीर्ष छह में लौटा

  •  
  • Publish Date - February 24, 2021 / 04:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

कल्याणी, 24 फरवरी (भाषा) टिडिम रोड यूनियन एथलेटिक (टीआरएयू) बुधवार को यहां हीरो आई लीग के फुटबॉल मुकाबले में इंडियन एरोज पर 5-1 से जीत दर्ज कर तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया।

टीआरएयू के लिये बिद्यासागर सिंह ने दो गोल दागे। उनके अलावा मयोसिंग, कोमरोन तुर्सुनोव और चांसो होराम ने एक एक गोल किये।

एरोज के लिये एकमात्र गोल हर्ष पत्रे ने फ्री किक पर दागा।

इस जीत से टीआरएयू के 13 अंक हैं और वह मोहम्मडन के बराबर है लेकिन बेहतर गोल अंतर की बदौलत वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया।

भाषा नमिता पंत

पंत