Reported By: Indresh Suryavanshi
,Student Teacher Viral Chat/ Image Source : IBC24
Student Teacher Viral Chat उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन ज़िले के तराना स्थित शासकीय उत्कृष्ट सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एनसीसी शिक्षक और छात्रा के बीच कथित चैट वायरल होने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और एनएसयूआई ने स्कूल परिसर में प्रदर्शन कर आरोपी शिक्षक को हटाने और निलंबन की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को स्कूल से हटाकर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को जांच के लिए पत्र लिखा है।
Student Teacher Viral Chat मिली जानकारी के अनुसार, उज्जैन से करीब 40 किलोमीटर दूर तराना के इस विद्यालय में पदस्थ एनसीसी शिक्षक प्रदीप देवड़ा पर छात्रा के साथ अनुचित चैट करने के गंभीर आरोप लगे हैं। शिक्षक और छात्रा के बीच हुई चैट में सुबह उठाने, मिलने और आपत्तिजनक संदेश शामिल हैं। वायरल चैट करीब दो माह पुरानी बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर चैट वायरल होने के बाद छात्र संगठनों ने स्कूल का घेराव कर नारेबाजी की।
Student Teacher Viral Chat अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्कूल परिसर में धरना-प्रदर्शन कर आरोपी शिक्षक के तत्काल निलंबन की मांग की। संगठन ने शिक्षक को स्कूल में बुलाने की मांग भी की। मामले में शिक्षक से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन बंद मिला। वहीं, एनएसयूआई ने भी कार्रवाई की मांग को लेकर स्कूल के बाहर प्रदर्शन और चक्काजाम किया। पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद चक्काजाम तो समाप्त कर दिया गया, लेकिन शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर संगठन अड़े रहे।
Student Teacher Viral Chat एबीवीपी और एनएसयूआई ने प्राचार्य दिग्विजय सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह शिक्षक को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। प्राचार्य दिग्विजय सिंह चौहान ने पहले शिक्षक के अवकाश पर होने की बात कही, बाद में मोबाइल हैंग होने का हवाला दिया। हालांकि, बढ़ते दबाव के बाद उन्होंने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए डीईओ को पत्र लिख दिया गया है और आरोपी शिक्षक को फिलहाल उज्जैन में अटैच कर दिया गया है। फिलहाल छात्रा के परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है।