तुर्की में यात्रा प्रतिबंधों के कारण इंग्लैंड में हो सकता है चैम्पियंस लीग फाइनल | Travel restrictions in Turkey could lead to Champions League final in England

तुर्की में यात्रा प्रतिबंधों के कारण इंग्लैंड में हो सकता है चैम्पियंस लीग फाइनल

तुर्की में यात्रा प्रतिबंधों के कारण इंग्लैंड में हो सकता है चैम्पियंस लीग फाइनल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : May 8, 2021/5:54 am IST

लंदन, आठ मई ( एपी ) चैम्पियंस लीग फुटबॉल फाइनल इंग्लैंड में ही हो सकता है क्योंकि मेजबान तुर्की भी इंग्लैंड की ‘रेड लिस्ट’ वाले देशों की सूची में शामिल हो गया है जहां कोरोना महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंध लागू होंगे ।

चेलसी और मैनचेस्टर सिटी को 29 मई को इस्तांबुल में खेलना था । युएफा को उम्मीद थी कि यूरोपीय फुटबॉल सत्र के इस सबसे बड़े मैच को देखने करीब दस हजार दर्शकों को अनुमति मिल जायेगी ।

ब्रिटिश सरकार ने शुक्रवार को नये यात्रा प्रतिबंध लागू करके लोगों को तुर्की नहीं जाने की सलाह दी है ।इसने यह भी कहा कि इंग्लिश फुटबॉल संघ चैम्पियंस लीग आयोजक युएफा से बात कर रहा है ताकि मैच ब्रिटेन में ही हो सके ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers