तुर्सनोव ने आई लीग इतिहास का सबसे तेज गोल किया

तुर्सनोव ने आई लीग इतिहास का सबसे तेज गोल किया

तुर्सनोव ने आई लीग इतिहास का सबसे तेज गोल किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: January 10, 2021 3:43 pm IST

कोलकाता, 10 जनवरी (भाषा) टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (ट्राउ) के तजाकिस्तान के खिलाड़ी कोमरोन तुर्सनोव ने आई लीग फुटबाल टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज गोल किया जिससे उनकी टीम ने रविवार को यहां रीयल कश्मीर एफसी के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रा खेला।

तुर्सनोव ने खेल शुरू होने के बाद नौवें सेकेंड में गोल दाग दिया था। उन्होंने कौस्तुमी युसा का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 2018-19 के सत्र में नेरोका एफसी की तरफ से चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ 13वें सेकेंड में गोल किया था।

मोहन बागान ग्राउंड पर खेले गये इस मैच में रीयल कश्मीर की तरफ से मैसन राबर्टसन ने 70वें मिनट में बराबरी का गोल दागा।

 ⁠

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में