तूफानी विराट को रोकने के चक्कर में 2 खिलाड़ी बुरी तरह हुए घायल, स्ट्रेचर पर भेजा अस्पताल

Sri Lankan players injured while fielding विराट के चौके को बचाने के चक्कर में बड़ा हादसा, भिड़े दो SL खिलाड़ी, स्ट्रेचर से ले जाना पड़ा बाहर

तूफानी विराट को रोकने के चक्कर में 2 खिलाड़ी बुरी तरह हुए घायल, स्ट्रेचर पर भेजा अस्पताल

Sri Lankan players injured while fielding

Modified Date: January 15, 2023 / 07:05 pm IST
Published Date: January 15, 2023 5:58 pm IST

Sri Lankan players injured while fielding: आज तीसरा वनडे मैच में विराट कोहली ने 46वां वनडे शतक जड़ा। विराट कोहली ने ये कमाल 85 गेंदों में किया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने मैच के चारों कोनों पर शॉट्स लगाए। लेकिन इस दौरान मैच में बड़ा हादसा हो गया। फील्डिंग करते हुए श्रीलंका के दो खिलाड़ी बाउंड्री पर एक दूसरे से टकराकर घायल हो गए।

Sri Lankan players injured while fielding: श्रीलंका के दो खिलाड़ी बाउंड्री पर टकराकर घायल हो गए। उन्हें स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाया गया। दरअसल, जब यह हादसा हुआ तो विराट कोहली 95 रन पर बैटिंग कर रहे थे। इस दौरान भारत का स्कोर 302 रन था। बता दें इस दौरान कोहली ने एक शॉट खेला और गेंद बाउंड्री की ओर जाने लगी, तभी विपरीत छोर से आ रहे दो श्रीलंकाई खिलाड़ी एक-दूसरे से टकराकर घायल हो गए। हालांकि गेंद बाउंड्री पार चली गई और कोहली 99 रन पर पहुंच गए। इसके बाद उनको स्ट्रेचर से मैदान के बाहर इलाज के लिए ले जाया गया।

ये भी पढ़ें- माल्यार्पण करते वक्त महिला नेत्री की साड़ी में लगी आग, बाल-बाल बची सांसद, देखिए वीडियो

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...