इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर 2025 तक लगा प्रतिबंध, ICC के भ्रष्टाचार संबंधी नियमों के उल्लंघन का आरोप |

इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर 2025 तक लगा प्रतिबंध, ICC के भ्रष्टाचार संबंधी नियमों के उल्लंघन का आरोप

यूएई के विकेटकीपर बल्लेबाज शब्बीर पर चार साल का प्रतिबंध

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : September 6, 2021/7:22 pm IST

दुबई, 6 सितंबर  । यूएई के विकेटकीपर बल्लेबाज गुलाम शब्बीर पर सोमवार को सभी तरह के क्रिकेट से चार साल का प्रतिबंध लगाया गया। शब्बीर ने 2019 में नेपाल और जिंबाब्वे के खिलाफ श्रृंखला के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के छह नियमों के उल्लंघन की बात स्वीकार की है। खेल की संचालन संस्था आईसीसी ने खुलासा किया है कि शब्बीर ने आचार संहिता के नियम 2.4.4, 2.4.5. 2.4.6 और 2.4.7 का उल्लंघन किया है।

read more: चीन में जर्मनी के नए राजदूत, मर्केल के पूर्व सलाहकार जेन हेकर का निधन

शब्बीर नेपाल के खिलाफ जनवरी-फरवरी 2019 में हुई श्रृंखला के संदर्भ में भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) को भ्रष्टाचार में शामिल होने के लिए संपर्क किए जाने के प्रयासों की जानकारी देने में नाकाम रहे। वह अप्रैल 2019 में जिंबाब्वे के खिलाफ श्रृंखला के दौरान भी भ्रष्टाचार में लिप्त होने के लिए संपर्क या आमंत्रण की पूर्ण जानकारी एसीयू को देने में नाकाम रहे।

read more:  आत्महत्या के विचार आते थे लेकिन कोच ने मुझे इससे बाहर निकाल लिया: सुंदर सिंह गुर्जर

उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ श्रृंखला के संदर्भ में भ्रष्टाचार को लेकर टीम के एक अन्य साथी से संपर्क किए जाने का खुलासा भी नहीं किया और उन तथ्यों तथा घटनाओं को छिपाया जिनकी उन्हें जानकारी थी और जो अन्य प्रतिभागियों के भ्रष्ट आचरण की साक्ष्य बनती।

नियम 2.4.6 के तहत वह एसीयू की जांच में सहयोग करने में विफल रहे क्योंकि उन्होंने आग्रह किए जाने पर अपने सभी मोबाइल जांच के लिए नहीं सौंपे। साथ ही एसीयू ने जो दस्तावेज मांगे वह भी उन्होंने नहीं दिए। साथ ही उन्होंने वह सूचना छिपाकर एसीयू की जांच में बाधा पहुंचाई जो जांच में उपयोगी हो सकती थी (2.4.7)। शब्बीर पर लगा प्रतिबंध 20 अगस्त 2025 तक प्रभावी होगा।