यूएफा ने यूरो 2020 के लिए चीन के तीसरे प्रायोजक से करार किया

यूएफा ने यूरो 2020 के लिए चीन के तीसरे प्रायोजक से करार किया

यूएफा ने यूरो 2020 के लिए चीन के तीसरे प्रायोजक से करार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: October 21, 2020 6:44 am IST

नियोन (स्विट्जरलैंड), 21 अक्टूबर (एपी) यूरोपीय फुटबॉल की वैश्विक संस्था यूएफा ने अगली यूरोपीय चैंपियनशिप के लिए चीन के तीसरे प्रायोजक के साथ करार किया है।

फोन निर्माता कंपनी वीवो ने दो टूर्नामेंटों के प्रायोजन के लिए करार किया है। यह कंपनी इससे पहले फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा के साथ भी दो विश्व के प्रायोजन के लिए करार कर चुकी है।

यूरो 2020 के लिए यूएफा के शीर्ष 10 प्रायोजकों में अब चीन की तीन कंपनियां शामिल हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस टूर्नामेंट को अगले साल के लिए स्थगित किया गया है।

 ⁠

वीवो से पहले भुगतान सेवा प्रदाता कंपनी अलीपे और विद्युत उपकरण बनाने वाली कंपनी हिसेंस यूएफा के साथ अनुबंध कर चुके हैं।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में