अल्टीमेट खो खो: चेन्नई क्विक गन्स ने ओडिशा जगरनॉट्स से एक और ड्रा खेला

अल्टीमेट खो खो: चेन्नई क्विक गन्स ने ओडिशा जगरनॉट्स से एक और ड्रा खेला

अल्टीमेट खो खो: चेन्नई क्विक गन्स ने ओडिशा जगरनॉट्स से एक और ड्रा खेला
Modified Date: January 2, 2024 / 10:32 pm IST
Published Date: January 2, 2024 10:32 pm IST

कटक, दो जनवरी (भाषा) चेन्नई क्विक गन्स ने मंगलवार को यहां अल्टीमेट खो खो में गत चैंपियन ओडिशा जगरनॉट्स के खिलाफ मैच 30-30 से ड्रॉ खेला।

इन दोनों टीम के बीच इससे पहले खेला गया मैच भी ड्रॉ रहा था।

ओडिशा की टीम ने शुरू में आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन उसकी यह चाल उल्टी पड़ गई क्योंकि अभी तालिका में शीर्ष पर काबिज चेन्नई की टीम ने जल्द ही तीन अंक हासिल कर दिए।

 ⁠

चेन्नई की टीम मध्यांतर तक 15-13 से आगे थी। इसके बाद भी दोनों टीम के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला लेकिन आखिर में ओडिशा की टीम मैच को बराबरी पर समाप्त करने में सफल रही।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में