युनाइटेड, लिवरपूल के प्रशंसकों ने जताई रोनाल्डो से हमदर्दी

युनाइटेड, लिवरपूल के प्रशंसकों ने जताई रोनाल्डो से हमदर्दी

  •  
  • Publish Date - April 20, 2022 / 12:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

लिवरपूल, 20 अप्रैल ( एपी ) अपने नवजात जुड़वा बच्चों में से एक के निधन के बाद स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्रति मैनचेस्टर युनाइटेड और लिवरपूल फुटबॉल क्लबों के प्रशंसकों ने प्रीमियर लीग मैच के दौरान सहानुभूति जताई ।

रोनाल्डो और उनकी साथी जॉर्जिना रौद्रिगेज ने सोमवार को अपने बच्चे के निधन की जानकारी दी ।

युनाइटेड के सात नंबर जर्सी वाले खिलाड़ी रोनाल्डो के समर्थन में क्लब के प्रशंसकों ने ‘वीवा रोनाल्डो’ के नारे लगाये । लिवरपूल के प्रशंसकों ने भी क्लब का गीत ‘ यू विल नेवर वॉक अलोन’ गाया ।

लिवरपूल के मैनेजर जर्गेन क्लोप ने कहा ,‘‘ फुटबॉल ऐसा ही होना चाहिये । इस मौके पर कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं । इस समय सबसे जरूरी यही है ।’’

युनाइटेड के अंतरिम मैनेजर राफ रांगनिक ने कहा ,‘‘ इससे बुरा किसी के साथ क्या हो सकता है ।’’

युनाइटेड को लिवरपूल ने 4 . 0 से हराया ।

एपी मोना पंत

पंत